पहलगाम अटैक- बड़े एक्शन की तैयारी में हैं केंद्र-सूत्र
BREAKING जम्मू कश्मीर देश-विदेश मुख्य ख़बर

पहलगाम अटैक- बड़े एक्शन की तैयारी में हैं केंद्र-सूत्र

Spread the love
269 Views

पाक परस्त आतंकियों के कायराना हमले में मारे गये लोगों की संख्या 27 हो गयी है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी जहां साउदी अरब की यात्रा रद्द कर दिल्ली पहुंच गये हैं वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी पहलगाम का दौरा किया है।  पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही आला अफसरों से आतंकी हमले की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये हैं। कांग्रेस के राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए सरकार को खुला समर्थन देने की बात कही है। राहुल ने अमित शाह के साथ ही जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से भी इस बारे में बात की है। इस बीच, ऊरी में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार अलर्ट पर है। सरकार ने शाम छह बजे इसे लेकर सीसीएस की बैठक बुलाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की।

जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि ‘कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और बहुत दुखी हूँ। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ़ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम पहलगाम आतंकवादी हमला स्थल पर पहुंच गई है। यह टीम जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता करेगी।

इस बीच, गृहमंत्री अमित शाह ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ितों से मुलाकात के दौरान अमित शाह ने कहा कि हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। माना जा रहा है कि आज शाम छह बजे होने वाली सीसीएस की बैठक में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा।

इस आतंकी अटैक को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। जगह जगह पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे हैं। जबकि कश्मीर में आज  बंद है। सड़कों पर दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ है। पहलगाम हमले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘जो कल पहलगाम में हमला हुआ वह केवल मासूम पर्यटकों पर हमला भर नहीं था बल्कि जम्मू कश्मीर के लोगों पर हमला था। हम इसकी निंदा करते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री यहां आए हुए हैं, मेरी उनसे अपील है कि वे पता लगाएं कि इसमें कौन लोग शामिल थे ताकि उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाए… मैं आपसे शर्मिंदा हूं, कश्मीरी आपसे शर्मिंदा हैं कि आप यहां आए और आपके साथ इतना बड़ा हादसा हुआ। इस समय हमें सियासत करने की जरूरत नहीं है। मैं एक बार फिर अपने देश के लोगों से माफी मांगना चाहती हूं और शर्मिंदगी जाहिर करना चाहती हूं।’

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/