
नानी से साहिल बोला-परेशान मत हों,सब ठीक हो जायेगा
- पति सौरभ के शव को ड्रम में जमाने का सनसनीखेज मामला
- मेरठ जिला कारागार में बंद है साहिल व मुस्कान
- साहिल के लंबे बाल कटवा दिये गये हैं जेल में
- 11 दिन बाद काम लिया जायेगा दोनों से
- पहली बार नानी ने जेल में की साहिल से मुलाकात
- नानी से बोला साहिल-परेशान मत हो, सब ठीक हो जायेगा
19 मार्च से मेरठ की जिला कारागार में बंद साहिल और मुस्कान का व्यवहार अब सामान्य होने लगा है। शुरूआत में बाडी लगातार नशे की डिमांड कर रही थी। अब उस ट्रोमा से दोनों बाहर आ गये हैं। इस बीच, जेल मैनुअल व साहिल की मांग को देखते हुए उसके लंबे बाल कटवा दिये गये हैं। जेल में 11 दिन बाद उन्हें काम पर भी लगाया जायेगा। इस बीच, आज साहिल की नानी उससे मिलने जिला कारागार पहुंची। नानी का कहना था कि वह साहिल से मिलने जरूर आई हैं लेकिन उन्हें सौरभ की मौत का भी बेहद दुख है। मीडिया के दोहराव वाले सवालों से जरूर वह थोड़ी आहत नजर आई। उन्होंने इस पर एतराज भी जताया।
दरअसल, 18 मार्च को मेरठ के बह्रमपुरी इलाके में सौरभ राजपूत का शव उसके ही घर से पुलिस ने बरामद किया था। शव ड्रम में ठूस कर सीमेंट भरकर जमा दिया गया था। हत्या को अंजाम देने के बाद सौरभ की पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला संग हनीमून मनाने शिमला व मनाली चली गई थी। वापस लौटते हुए उसने ही अपनी मां को सौरभ हत्याकांड की जानकारी दी। आरोप सौरभ के परिजनों पर लगाया था। घर पहुंचकर उसने सच बता दिया। जिस पर उसके माता पिता पुलिस लेकर सौरभ के घर पहुंचे और ड्रम में जमे हुए शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने 19 मार्च को मुस्कान व साहिल को जेल भेज दिया था।
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/