गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र नोएडा में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू, सभी तरह के प्रदर्शन पर रोक ।।
दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश मेरठ आस-पास

गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र नोएडा में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू, सभी तरह के प्रदर्शन पर रोक ।।

Spread the love
141 Views

बता दे की गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम फैसला लिया गया है. गणतंत्र दिवस को देखते हुए नोएडा में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी  गई है ,लोगों को बिना इजाजत किसी भी तरह का जुलूस या प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होगी, अतिरिक्त डीसीपी (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने कहा, “लोगों को निजी ड्रोन उड़ाना, सार्वजनिक स्थल पर ड्रिंक करना, ट्रैफिक जाम और हथियार रखने की भी अनुमति नहीं होगी.” इसके अलावा पुलिस ने शादी या अन्य समारोह पर हर्ष फायरिंग पर भी पाबंदी लगाई है ।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *