माणा एवलांच में फंसे शेष मजदूरों की तलाश जारी
उत्तराखंड

माणा एवलांच में फंसे शेष मजदूरों की तलाश जारी

Spread the love
23 Views

एसडीआरएफ की टीम विक्टिम लोकेटिंग और थर्मल इमेज कैमरा के साथ रवाना

देहरादून। माणा में एवलांच के दौरान लापता मजदूरों की खोज के लिए SDRF की एक विशेषज्ञ टीम को विक्टिम लोकेटिंग कैमरा (V.L.C) एवं थर्मल इमेज कैमरा के साथ सहस्त्रधारा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से घटनास्थल हेतु रवाना कर दिया गया है। इन उपकरणों (विक्टिम लोकेटिंग कैमरा (V.L.C) एवं थर्मल इमेज कैमरा) की सहायता से सर्चिंग का कार्य किया जाएगा।