डा. दिनेश शर्मा समेत 10 भाजपा सदस्य पहुंचे विधान परिषद, सभी निर्विरोध निर्वाचित
BREAKING उत्तर प्रदेश

डा. दिनेश शर्मा समेत 10 भाजपा सदस्य पहुंचे विधान परिषद, सभी निर्विरोध निर्वाचित

117 Views

 

लखनऊ। निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद यूपी विधान परिषद की 12 सीटों पर उतारे गये उम्मीदवार अब निर्विरोध चुन लिये गए हैं। इनमें भाजपा के दस और सपा के दो सदस्य शामिल हैं। गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी गई।

भाजपा के जो दस उम्मीदवार आज विधान परिषद सदस्य घोषित किये गये उनमें यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, कुंवर मानवेन्द्र सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा, गोविन्द नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति, सुरेन्द्र चौधरी और लक्ष्मण आचार्य शामिल हैं। इसके साथ ही सपा की ओर से अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी भी निर्विरोध निर्वाचित हो गये।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के अलावा भाजपा के सभी नौ सदस्य जीत का सर्टिफिकेट लेने स्वयं विधान भवन पहुंचे थे जबकि डा. दिनेश की जगह उनके प्रतिनिधि ने यह सर्टिफिकेट लिया। सपा के निर्वाचित दोनों सदस्यों अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने जीत का सर्टिफिकेट लिया। उनके साथ में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कि 13वें उम्मीदवार महेश चंद्र शर्मा का पर्चा चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद एमएलसी चुनाव की तस्वीर साफ हो गई थी। इसके बाद 12 सीटों पर उतारे गये उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *