
महाकुंभ में ड्यूटी करने वालों को सीएम योगी ने दिया शानदार तोहफा
- पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते की छुट्टी, बोनस और सेवा मेडल
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में परिवहन विभाग के जिन लोगों ने सेवा की है…
उन लोगों को ₹10,000 का एक अतिरिक्त बोनस हम लोग देने जा रहे हैं… pic.twitter.com/jI2KRGw7AP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में सेवाएं देने वाले अधिकारियों और जवानों को हम… pic.twitter.com/wk30BtshN6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश भर में सफाई कर्मियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की है। अप्रैल से राज्य के सभी सफाई कर्मियों को न्यूनतम 16,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। पहले उनका वेतन 9,000 रुपये से 11,000 रुपये प्रति माह के बीच था, लेकिन अब सभी के लिए 16,000 रुपये का एक समान वेतन ढांचा लागू किया गया है। यह नया वेतन और बोनस अप्रैल से पूरे राज्य में लागू होगा।महाकुंभ में लगे सफाई कर्मियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए 10,000 रुपये का बोनस मिलेगा। यह नया वेतन और बोनस अप्रैल से पूरे राज्य में लागू होगा, जिससे उत्तर प्रदेश के हजारों सफाई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/