बागपत में 25 जनवरी को दिल्ली रवाना होगा ट्रैक्टरों का काफिला ।।
आपको बता दे की दोघट थाना क्षेत्र के भड़ल गांव में कृषि कानून के विरोध में बुधवार को किसान अनिल राणा के आवास पर किसानों की पंचायत हुई। पंचायत में 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। चैगामा चैधरी कृषिपाल राणा ने कहा कि 25 जनवरी को चैगामा क्षेत्र से ट्रैक्टरों का काफिला रवाना होगा। सरकार जबरन किसानों पर काले कानून को थोपना चाहती है। जिसे किसान किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे। किसान 26 जनवरी को दिल्ली में हर हाल में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। जिसके लिए चैगामा क्षेत्र के किसान 25 जनवरी को ही अपने ट्रैक्टरों को लेकर दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन चला रहे है। परेड भी शांतिपूर्ण ढंग से ही निकाली जाएगी। पंचायत में चैहान खाप चैधरी विवेक चैहान ने कहा कि ट्रैक्टरों की भीड़ ऐतिहासिक होगी। किसान अपना हक लेकर रहेंगे। क्षेत्र के किसान दिल्ली बार्डर पर अपनी संख्या बढाते ही जायेंगे। सरकार को किसान अपनी एकता दिखाएंगे। पंचायत की अध्यक्षता कृषिपाल राणा, संचालन सुरेश राणा ने किया। इस मौके पर विवेक चैहान, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, आनंद छिल्लर, बिजेंद्र राणा, सतवीर राणा, जगमेहर पंवार, सोमपाल फौजी, रमेश चंद आर्य, मांगेराम, विक्रम, तेजपाल धनौरा, कृष्णपाल, राजकुमार, सुधीर, देवेंद्र, रहीसूदीन, अमित आदि मौजूद रहे।