पहली बार देहरादून में होगा पेपरलेस बजट सत्र, विधानसभा सचिवालय की तैयारी पूरी
उत्तराखंड

पहली बार देहरादून में होगा पेपरलेस बजट सत्र, विधानसभा सचिवालय की तैयारी पूरी

Spread the love
38 Views

विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक 

देहरादून। राजधानी देहरादून में 18 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए की बोर्ड परीक्षा देने वाले स्कूली बच्चों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही तैयारी करें।

इस बार पहली बार देहरादून में पेपरलेस बजट सत्र होगा। इसके विधानसभा सचिवालय की तैयारी पूरी है। सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इससे माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार 19 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर सकती है।