शादी का झांसा देकर किया महिला अधिवक्ता का शारीरिक शोषण
दिल्ली-एनसीआर मेरठ

शादी का झांसा देकर किया महिला अधिवक्ता का शारीरिक शोषण

27 Views
  • शादी का झांसा देकर करता रहा युवक बलात्कार
  • परिजनों से भी खेड़ा गांव ले जाकर कराई मुलाकात
  • बदनामी का डर दिखा करा दिया अबार्शन 
  • अब युवती को दी जा रही हैं जान से मारने की धमकी
  • एसएसपी आफिस पहुंचकर युवती ने किया हंगामा 
  • पुलिस पर लगाये आरोपियों को शह देने के आरोप

सहेली की बहन की शादी में हुई मुलाकात और इस मुलाकात के बाद शादी का झांसा देकर बिना मर्जी संबंध बनाने और फिर बाद में ओयो होटल लेकर बलात्कार करने से आहत एक महिला अधिवक्ता ने एसएसपी आफिस पहुंचकर हंगामा किया। युवती ने आरोप लगाया कि 25 जनवरी को ट्रांसपोर्टनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद एसआई रवींद्र ने कोई गिरफ्तारी नहीं की। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। युवती ने यह आरोप भी लगाया कि इन लोगों से उसे जान का खतरा है। इस मामले को लेकर एसएसपी आफिस परिसर में काफी देर तक हंगामा होता रहा। युवती चिल्लाती रही और अंत में सिविल लाइन थाना पुलिस उसे थाने ले गई।

विस्तार से देखिये 👇

दरअसल, बुराड़ी दिल्ली निवासी एक युवती ने ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में यह जानकारी दी कि रोहटा रोड निवासी इसकी सहेली की बहन की शादी में शुभम सोम निवासी ग्राम खेड़ा,सरधना से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मैसेज होने लगी। शुभम वेद व्यासपुरी में ब्वायज पीजी चलाता है। इसके बाद लगातार उसका शारीरिक शोषण किया गया। 31 दिसम्बर को शुभम ने अपने घर बुलाकर अपने परिजनों से भी उसकी यह कहते हुए मुलाकात कराई कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा। यहां युवती को एक सप्ताह गांव में ही रखा गया। आरोप है कि इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी। उसका अबार्शन यह कहते हुए करा दिया कि शादी से पूर्व बच्चा होने पर खासी बदमानी होगी। इसके बाद भी एक अन्य होटल ले जाकर उससे बलात्कार किया गया।

युवती का कहना है कि अब वह शुभम पर शादी का दबाव बनाती है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उसके परिजन भी यही धमकी दे रहे हैं। इन आरोपो को लेकर आज युवती ने एसएसपी आफिस पर हंगामा किया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/