
मंत्रोच्चार के साथ मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज में संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे। हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं लिये मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने संगम में डुबकी लगाई। मोदी ने अकेले ही डुबकी लगाई है जबकि बोट में उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी मौजूदगी बनाये हुए थे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi performs ‘aarti’ at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh.
(Source: ANI/DD)
#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/0XDOf5rtzH
— ANI (@ANI) February 5, 2025
स्नान के बाद पीएम ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब पांच मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। संगम नोज पर गंगा पूजन किया। मां गंगा को दूध अर्पित किया, साड़ी चढ़ाई। मोदी गंगा पूजन के बाद सीधे बोट से अरैल घाट पहुंचे। वहां से वह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मोदी के संगम स्नान के दौरान सीएम योगी भी साथ रहे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh.
(Source: ANI/DD)
#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/7xNuBSnOdu
— ANI (@ANI) February 5, 2025
इससे पहले, मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां CM योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हेलिपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा। वहां से सीएम योगी के साथ बोट से संगम पहुंचे।
श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे थे। वहां से वे बोट से संगम आए। PM के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। 54 दिन में PM का महाकुंभ का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 13 दिसंबर को यहां आए थे।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/