सामूहिक हत्याकांड का दूसरा आरोपी मालेगांव का सलमान मुठभेड़ में घायल
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मुंबई मेरठ

सामूहिक हत्याकांड का दूसरा आरोपी मालेगांव का सलमान मुठभेड़ में घायल

44 Views
  • सोहेल गार्डन में की गई थी पांच लोगों की हत्या
  • पति पत्नी व तीन बच्चों को उतार दिया था मौत के घाट
  • सामूहिक हत्याकांड में पांच लोगों हुए थे नामजद
  • शुक्रवार की तड़के नईम मुठभेड़ में मारा गया
  • शाम होते ही फरार सलमान गोली लगने से घायल
  • तसलीम के परिजनों ने खड़ा किया था “डाउट” 
  • मारे गये नईम को बता दिया था तसलीम का शव
  • एनकाउंटर से बचाने को तसलीम के परिजनों का “ड्रामा”

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पांच लोगों को मौत के घाट उतारने वाले नईम के एनकाउंटर के बाद शाम होते होते फरार सलमान भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। सलमान के पैर में गोली लगी है। सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने वाले नईम व सलमान पर पुलिस की तरफ से पचास पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक बीती रात समर गार्डन में हुई मुठभेड़ में नईम की गोली लगने से मौत हो गई थी जबकि पचास हजार का दूसरा इनामी सलमान भाग निकला था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह निर्माणाधीन रिंग रोड के किनारे ग्राम नरहाड़ा की सीमा में छिपा हुआ है।  पुलिस ने उसे घेरा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में सलमान पुत्र मंसूर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार सलमान के पिता का नाम मंसूर है और वह मालेगांव महाराष्ट्र का निवासी है।

सामूहिक हत्याकांड का आरोपी सलमान। पैर में लगी गोली। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
सामूहिक हत्याकांड का आरोपी सलमान। पैर में लगी गोली। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

इससे पूर्व आज इस हत्याकांड में नामजद तसलीम के परिजनों ने लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर आरोप लगाया था कि पुलिस ने नईम बताते हुए जिसका एनकाउंटर कर दिया है वह तसलीम है जबकि नईम फरार है। तसलीम के परिजनों ने बकायदा फोटो दिखाते हुए मारे गये बदमाश नईम के शव को तसलीम का करार दे दिया था। इस आरोप ने पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूला दिये थे। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने तसलीम को परिजनों के सामने पेश करते हुए दिखा दिया कि यह शव नईम का ही है तसलीम का नहीं।

विस्तार से देखिये 👇

परिजनों ने पुलिस पर तसलीम का एनकाउंटर करने का आरोप क्यों लगाया, क्या पकड़े गये तसलीम को एनकाउंटर से बचाने के लिये अथवा किसी और कारण से,पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। हालांक प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह भी सामने आ रहा है कि कुछ युवा अधिवक्ताओं व फर्जी पत्रकारों ने तसलीम के परिजनों को लिसाड़ी गेट थाने भेजकर ये आरोप लगवाये है,इसकी पुलिस स्तर पर गहन जांच की जा रही है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/