श्री जागेश्वर धाम का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न
मेरठ

श्री जागेश्वर धाम का प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न

27 Views

श्री जागेश्वर धाम मंदिर सरस्वती लोक में प्रथम वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। तीन दिन चले इस उत्सव का आज 108 महा रुद्राभिषेक वैदिक विधि विधान से संपन्न हो गया। इस दौरान गौ सेवार्थ श्रीसरस्वती गौशाला और पार्वती अन्नक्षेत्र रसोई सहित पूज्य साधु सन्तों के अतिरिक्त पुजारियों हेतु श्रीसरस्वती प्रेम कुटीर का भी भूमि पूजन सपत्नीक कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी ने किया ।

छप्पन व्यंजनों से भगवान जागेश्वर शिव को छप्पन-भोग लगाया गया और दिव्य महाआरती के बाद कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी ने विशाल भण्डारे का भोजन पूज्यपाद ब्राह्मणों को ग्रहण कराकर अन्य अभ्यागत भक्त जनों को भोजन प्रसाद आदि वितरण का कार्य शुभारम्भ कराया ।

इस आयोजन में कालोनी व शहर के करीब तीन हजार लोगों ने छप्पन भोग व भंडारे का आनंद लिया। परम पूज्य श्री श्री 1008 स्वामी कनक प्रभानन्द सरस्वती महाराज श्रीगुरुकृपा संन्यास आश्रम अझौता मेरठ की सत्प्रेरणा से वरुण अग्रवाल महासचिव
श्रीसरस्वती प्रेम स्मृति ट्रस्ट, मेरठ की देखरेख में उपरोक्त वार्षिक महोत्सव निर्विघ्न संपन्न हुआ।

समारोह में हर्षित गोयल, उमाशंकर पाल, महेश बाली, शक्ति प्रसाद, केपी जिन्दल, शिवेष बंसल, श्रीमती मनिका शर्मा, वरूण शर्मा, सोनल शर्मा,राजीव मित्तल टोनी, सतीश बंसल, अरविंद शर्मा एडवोकेट, हरिओम शर्मा, अशोक गर्ग, सुदेश गुप्ता, हिमांशु रस्तोगी, प्रमोद गोयल,मनजीत, मोहित बंसल,कैलाश सिंह,शुभम,सुभाष चंदेल,कुश, पुलकित गोयल(वीनू),अमित जैन,अंकित मित्तल,राजीव मित्तल(टोनी), अशोक गर्ग,,श्री राजकुमार शर्मा,श्री अमित शर्मा,अपूर्व गुप्ता,राहुल गुप्ता,श्री राम गुप्ता, मनन मित्तल,वरूण आनन्द,चिराग गुप्ता,मुकुल गुप्ता,वरुण आनंद मुख्य रूप से उपथित रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/