मेरठ के नये कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर, डीएम डा.विजय कुमार बनाये गये
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 31 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इस कड़ी में सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया है। मेरठ की कमिश्नर जे. सेल्वा कुमारी को सचिव नियोजन एवं अर्थ एवं संख्या बनाया गया है।मेरठ के डीएम दीपक मीणा को गाजियाबाद जबकि उनकी जगह फर्रुखाबाद के डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह को मेरठ का नया डीएम बना कर भेजा गया है।
ऋषिकेश भास्कर यशोद
गुरूवार देर रात किये गये इस फेरबदल में तीन मंडलों के कमिश्नर और 14 जिलों के डीएम शामिल हैं। मेरठ, आगरा, अलीगढ़ में नए कमिश्नर बनाए गए। जबकि मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के डीएम बदले गए।
लखनऊ डीएम सूर्यपाल सिंह गंगवार को नयी जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया। उनकी जगह पर अलीगढ़ के डीएम विशाख जी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बागपत डीएम जितेंद्र सिंह को कानपुर का डीएम बनाया गया है।
ये है स्थानान्तरित किये गये आईएएस अफसरों की सूची 👇
मेरठ के लोकप्रिय डीएम रहे दीपक मीणा
2011 बैच के आईएएस दीपक मीणा मेरठ के लोकप्रिय जिलाधिकारियों में शामिल रहे हैं। राजनीतिक लोगों से लेकर आम आदमी तक उनकी छवि अलग रही। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग 2012 में अलीगढ़ में हुई थी। इसके बाद ये आजमगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट बने। यहां के बाद फिर अलीगढ़ में कुछ महीने के लिए जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे। 14 अगस्त 2014 से 10 अक्टूबर 2014 तक सीडीओ बुलंदशहर रहे। 19 अक्तूबर 2014 से 12 अप्रैल 2015 तक सीडीओ अलीगढ़ रहे। यहां के बाद सीडीओ आगरा, मैनपुरी और सहारनपुर रहे। 26 अप्रैल 2017 को श्रावस्ती जिले के डीएम बने और 8 जून 2019 को सिद्धार्थ नगर के डीएम बने। मेरठ को मेरठ महोत्सव देने वाले जिलाधिकारी दीपक मीणा इस आयोजन के बाद से ही मेरठ से स्थानातरण का मन बना चुके थे। ऐसा एक ही जिले में काफी समय गुजार लेने के कारण रहा। अब उन्हें गाजियाबाद की कमान दी गई है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/