शिक्षक दंपत्ति के घर बदमाशों का धावा, लाखों की लूट
BREAKING मेरठ

शिक्षक दंपत्ति के घर बदमाशों का धावा, लाखों की लूट

Spread the love
45 Views
  • पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल के घर के निकट वारदात
  • शिवालिक होम में बदमाशों ने बोला धावा
  • बेटी ने मुकाबला किया तो बट मारकर किया लहुलूहान
  • दोनों बदमाश सीसीटीवी में हो गये हैं कैद
  • घर में उस वक्त अकेली थी अनन्या
  • पति पत्नी दोनों ही शिक्षक,गये हुए थे ड्यूटी पर

मेरठ में बदमाशों को हौंसले बुंलद हो चले हैं। आमजन की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए गुरूवार की शाम सोहेल गार्डन में पांच लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई तो आज सुबह शास्त्रीनगर जैसे पॅाश इलाके की कालोनी अग्रसेन विहार,शिवालिक होम में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुस कर उस वक्त अकेली बेटी को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात व नकदी लूट ली। बेटी ने बदमाशों से भिड़ने की कोशिश की तो उसे माथे पर तमंचे की बट मार उसे लहूलुहान कर दिया। लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश संदली लेने के बहाने घर में घुसे थे। दोनों ही बदमाश पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गये हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है।

सीसीटीवी में कैद दोनों बदमाश। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
सीसीटीवी में कैद दोनों बदमाश। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

दरअसल, रवींद्र कुमार अग्रवाल अपने परिवार संग शिवालिक होम के फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं। वह मोदीनगर में सरकारी शिक्षक हैं जबकि उनकी पत्नी वंदना अग्रवाल सीजेडीएवी में पढ़ाती हैं। घर में उनके अकेली बेटी अनन्या थी जो एमपीजीएस में कक्षा दस की छात्रा है। आज करीब साढ़े ग्यारह बजे दो बदमाशों ने घर में घुस कर वारदात को अंजाम दे दिया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/