स्पीकर ने कहा-अतुल प्रधान को बाहर फेंको
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा इस हद तक जा पहुंचा कि स्पीकर सतीश महाना को यह कह देना पड़ा कि विधायक अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक दो। उनके इतना कहते ही मार्शल आये और अतुल प्रधान को टांग कर बाहर ले गये। इससे वहां काफी देर तक हंगामे व अफरातफरी के हालात बने रहे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें सतीश महाना को खासे गुस्से में देखा जा रहा है।
दरअसल, विधानसभा में बुधवार की दोपहर 1 बजे के बाद अतुल प्रधान प्रदेश में स्वास्थ्य, अस्पताल और दवाइयों के मुद्दे पर नियम 56 के तहत बोल रहे थे। कोरोना काल से लेकर मेरठ में कैपिटल हास्पिटल में लिफ्ट गिरने से महिला मरीज की मौत का मामला उठाते हुए अतुल प्रधान ने प्रदेश की स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। अतुल ने स्पष्ट आऱोप लगाते हुए उन चिकित्सकों के नाम भी गिनाये जो सरकारी विभाग का हिस्सा होते हुए भी प्राइवेट हास्पिटल का संचालन कर रहे हैं।
अतुल के बोलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जवाब देने के लिए उठे ही थे कि विपक्ष की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। नारों के बीच संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना उठ खड़े हुए और आसन से कहा कि यह असंसदीय है। इसमें हस्तक्षेप किया जाए।
इस पर स्पीकर ने विपक्ष ने कहा कि इस तरह की भाषा प्रयोग नहीं की जायेगी। इसे लिखा नहीं जाएगा। इसके बाद भी विपक्ष की नारेबाजी जारी रह। फिर स्पीकर ने कहा कि अतुल प्रधान मैं आपको बाहर निकाल दूंगा। आप सबसे पहले हंगामा करते हैं। मैं अतुल प्रधान को इंगित करता हूं इनको बाहर निकाल दीजिए। इनको पूरे सत्र के लिए बाहर निकाला जाएगा।
विस्तार से देखिये 👇
सदन में स्पीकर ने कहा कि अगर आप इस तरह की भाषा का प्रयोग करेंगे तो आपको दूसरी ओर से सुनना पड़ेगा. मैं पहले कह चुका हूं कि अगर मंत्री कोई गलत जानकारी देते हैं तो उसको कार्यवाही से निकला जाएगा। अगर आप इस भाषा को प्रयोग करेंगे तो रोज इसे सुनने के लिए तैयार रहना पडेगा। मैं आपको प्रिविलेज के अंतर्गत… मैं आपकी सदस्यता खत्म करा दूंगा.. क्या बात करते हैं… अतुल प्रधान को उठा कर बाहर फेंक दीजिए।
अतुल प्रधान को निष्कासित करने के बाद संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि यह भाषा स्वीकार्य नहीं है। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित कर दी। वहीं अतुल प्रधान ने विधानसभा के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/