“द साबरमती रिपोर्ट” की स्क्रीनिंग को लेकर जेएनयू में हंगामा, पथराव
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गयी। यहां एबीवीपी द्वारा रखी गई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल हो गया। छात्रों ने पथराव करते हुए यूनिवर्सिटी में लगाए गए फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। इन छात्रों का कहना है कि यह फिल्म एक तरफा कहानी दिखती है। इसमें ये दिखाया गया है कि गोधरा कांड के बाद क्या हुआ, लेकिन ये नहीं दिखाया गया है कि पहले क्या हुआ था, जिसकी वजह से गोधरा जैसा हादसा हुआ।
#WATCH | Delhi | Students including members of ABVP JNU stage a protest and raise slogans against the reported stone pelting incident at the screening of the film 'The Sabarmati Report'. pic.twitter.com/ZfU3lMa8tJ
— ANI (@ANI) December 12, 2024
दरअसल, ये फिल्म 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के CM थे। मोदी पर यह आरोप भी लगे कि उन्होंने दंगों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।
“द साबरमती रिपोर्ट” को लेकर काफी विवाद हुए। फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी को धमकियां मिली थीं। यहां तक कि उनके नौ महीने के बच्चे के बारे में भी अनाप-शनाप बोला गया। विक्रांत मैसी का कहना है कि गोधरा कांड की आग में कई ने रोटियां सेंकी हैं, लेकिन जो मारे गए, वे सिर्फ आंकड़े बनकर रह गए। कुछ समय बाद ही विक्रांत मैसी ने फिल्मों से सन्यास लेने की घोषणा कर सभी को हैरत में डाल दिया था।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/