भाषा के लिहाज़ से भारत काफ़ी समृद्ध देश- प्रो. (डॉ) सुमन बालियान
उत्तर प्रदेश मेरठ

भाषा के लिहाज़ से भारत काफ़ी समृद्ध देश- प्रो. (डॉ) सुमन बालियान

115 Views

महावीर विश्वविद्यालय में कला एवंम मानविकी विभाग  के तत्वावधान में राष्ट्रकवि सुब्रमण्यम भारती की ज्यन्ती पर
भारतीय भाषा उत्सव अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर विश्वविद्यालय की वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने सुब्रमण्यम भारती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर बीए एवम एमए के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुये वहाँ के व्यंजनों की प्रदर्शनी में लिट्टी चोखा, इडली सांभर, साग व मक्के की रोटी, गाजर का हलवा आदि व्यंजनों को बेहद चाव से बनाया ।

कला विभाग की डीन प्रो॰(डॉ) सुमन बालियान ने बताया कि भाषा के लिहाज से भारत को काफी समृद्ध माना जाता है लेकिन भारत में आज 600 भाषाएँ खतरे में है। ये भाषाएँ आदिवासी और बन्जारा समुदाय के बीच बोली जाती है। यदि ये भविष्य में विलुप्त हो गयी तो इनके साथ ही इनका इतिहास, इनकी रीति-रिवाज, साहित्य, इनके गीत संगीत, इनकी परम्पराएँ और इनकी संस्कृति सब कुछ विलुप्त हो जाएगी। इसलिये भाषाओं के संरक्षण के लिये अब गम्भीरता से सोचने की जरूरत है।

इस दौरान “मेरी भाषा मेरे हस्ताक्षर” अभियान के अंतर्गत सभी ने अपन हस्ताक्षर करते हुये अपनी भाषा में संवाद करने का संकल्प लिया। सहा प्रा. शिक्षा डॉ. ज्योति सिंह ने भाषा से सम्बन्धित कविता पाठ किया। छात्र प्रदीप ने लोकगीत व छात्रा सिमरन ने लोकनृत्य की प्रस्तुति दी।

छात्रा कशिश, मानसी, अब्दुल, सरोज, श्वेता, स्वाति आशीष व विदुषी आदि छात्रों -‘ ने भाषण, व कविता पाठ किया । मोनू सिद्ध ने किया । डीन कृषि विभाग प्रो॰आलोक देशवाल, डॉ मोनू , संजय यादव, विशाखा, अंबिका आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *