कैपिटल हॅास्पिटल का पिछला गेट भी पुलिस ने तीन दिन बाद किया सील
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

कैपिटल हॅास्पिटल का पिछला गेट भी पुलिस ने तीन दिन बाद किया सील

19 Views
  • कैपिटल हॅास्पिटल में लिफ्ट टूटने से मौत का मामला
  • पांच दिसम्बर को करिश्मा की फंसने से हो गई थी मौत
  • स्टाफ बचाने की जगह वहां से भाग खड़ा हुआ
  • परिजनों ने की थी हॅास्पिटल में तोड़फोड़
  • पुलिस ने अगले भाग को कर दिया था सील
  • पिछले दरवाजे से चल रही थी धडल्ले से आवाजाही
  • तीन दिन बाद जागी पुलिस ने पिछला गेट भी सील किया
  • मालिक राजीव अग्रवाल, कपिल त्यागी,डा कविता नामजद
  • प्रबंधक नरेंद्र भड़ाना, साक्षी त्यागी,विश्वांक व समीर भी नामजद

शास्त्रीनगर हापुड़ चौंकी के पास स्थित कैपिटल हास्पिटल के पिछले दरवाजे को भी आज सील कर दिया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई अगले हिस्से में सील करने के तीन दिन बाद की है। अपनी लापरवाही से एकाएक जागी पुलिस ने दावा किया कि आज साक्ष्य संकल्न के दौरान पाया गया कि पिछले कुछ भाग हैं जहां से आवाजाही हो सकती है,इसके चलते आज इसे सील कर दिया गया। वहीं पीड़ित परिवार ने नामजद लोगों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होने पर नाराजगी जताई है। परिजनों ने बीते दिवस डीएम से भी इस मांग को लेकर मुलाकात की थी।

कैपिटल हास्पिटल की क्षतिग्रस्त लिफ्ट।
कैपिटल हास्पिटल की क्षतिग्रस्त लिफ्ट।

दरअसल, पांच दिसम्बर की शाम कैपिटल हास्पिटल में लिफ्ट टूटने का यह हादसा हुआ था। यह हास्पिटल शास्त्रीनगर निवासी राजीव अग्रवाल व कपिल त्यागी की हिस्सेदारी में चल रहा है  इस हादसे में करिश्मा नामक महिला की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गये थे। इस घटना के बाद परिजनों ने हास्पिटल में तोड़फोड़ की जिसके चलते चिकित्सक व स्टाफ वहां से भाग खड़ा हुआ था। पुलिस ने हास्पिटल को सील कर दिया था जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए कैपिटल हास्पिटल का लाइसेंस अगले दिन निलंबित कर दिया था।

कैपिटल हॅास्पिटल संचालकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम आफिस में ज्ञापन देते परिजन व अन्य। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
कैपिटल हॅास्पिटल संचालकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम आफिस में ज्ञापन देते परिजन व अन्य। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करिश्मा की गर्दन में 12 फ्रैक्चर व पसली टूटने की बात कही गई है। करिश्मा किठौर थाना क्षेत्र के गांव बहरोड़ा निवासी अंकुश मावी की पत्नी थी, करिश्मा को लेबर पेन के चलते कैपिटल हास्पिटल में भर्ती किया गया था। अंकुश मावी की तरफ से हास्पिटल मालिक राजीव अग्रवाल,कपिल त्यागी,प्रबंधक नरेंद्र भड़ाना व डा.कविता भाटिया,स्टाफ साक्षी त्यागी,विश्वांक वर्मा व समीर को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह लिफ्ट स्टार कंपनी की है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *