मेरठ को नया आयाम देने के लिये 15 दिसम्बर से होगा मेरठ महोत्सव
401 Views
मेरठ की सांस्कृतिक विरासत व विकास को नया रंग रूप देते हुए मेरठ जिला प्रशासन ने 15 दिसम्बर से मेरठ महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है। 19 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला यह महोत्सव भामा शाह पार्क ( विक्टोरिया पार्क) में अपनी छटा बिखेरेगा। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियों को अमली जामा पहनाने का कार्य शुरू हो गया है। मेरठ महोत्सव के लोगो, कांन्सेप्ट फिल्म व इवेंट प्लान का आज डीएम दीपक मीणा व सीडीओ नूपुर गोयल ने आधिकारिक रूप से अनावरण किया।
इसके अलावा आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मेरठ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में उद्यमियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मेरठ महोत्सव 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जायेगा।
महोत्सव का उद्देश्य शहर की समृद्ध कला, संस्कृति, धरोहर, वाणिज्य और व्यापार को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है। यह महोत्सव कला प्रेमियों, पर्यटको, निवेशकों और उद्यमियों के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा। यहां वे शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और व्यवसायिक संभावनाओं का अनुभव कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने मेरठ महोत्सव आयोजन के संबंध में उद्यमियों से सुझाव मांगे।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित उद्यमी उपस्थित रहे।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/