सेहत के लिए जागरूक रहे, क्योंकि स्वस्थ रहना बेहद जरूरी: साहिल खान
मेरठ

सेहत के लिए जागरूक रहे, क्योंकि स्वस्थ रहना बेहद जरूरी: साहिल खान

Spread the love
279 Views

शास्त्रीनगर में न्यूट्रीराइड कंपनी का हुआ भव्य उद्घाटन

मेरठ। रविवार को शास्त्रीनगर स्थित क्लाउड-9 के पास न्यूट्रीराइड बिल्डिंग का भव्य उद्घाटन हो गया। इस मौके पर एक्टर साहिल खान, राहुल देव के अलावा बॉडी बिल्डर जाॅन लुकास, मिस्टर इंडिया और मिस्टर एशिया रह चुके जावेद अली खान के अलावा कई बॉडी बिल्डर, इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर, एथलीट शामिल हुए।

इस दौरान एक्टर साहिल खान ने कहा कि ये बहुत बड़ी बात है कि मेरठ में इतना बड़ा स्टोर खोला गया है, ऐसा स्टोर कहीं नही है। मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि सेहत के लिए जागरूक रहे, क्योंकि स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। वहीं, एक्टर राहुल देव ने कहा कि आजकल के युवा नशे की तरफ बढ़ रहे है, जो कि गलत है। इस जीवन को अच्छे से जीना चाहिए और अपने स्वास्थ्य का बखूबी ख्याल रखना चाहिए।

वहीं, न्यूट्रीराइड कपंनी के संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा कि उनके यहां स्टाेर पर बॉडी बिल्डर के लिए ओरजिनल सप्लीमेंट मिलता है, उन्होंने युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा। इस अवसर पर राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, पूर्व सांसद सत्यपाल सिंह, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *