मिशन शक्ति फेज-5 :सरकारी योजनाओं के प्रति किया गया जागरुक
मेरठ। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत मेरठ जिले में कई जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। गांव महलका में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने ग्रामीणों को मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं बाल सेवा योजना,कन्यासुमंगला योजना ,स्पॉन्सरशिप योजना ,निराश्रित महिला पैंशन व क़ानूनों जैसे पॉश एक्ट,घरेलू हिंसा व अन्य अधिनियमों के प्रति जागरूक किया।
मल्लू सिंह आर्य इण्टर कॉलेज दौराला में आयोजित टॉक शो विथ आईडल्स में जनपद स्तर पर अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली महिलाओं की संघर्षगाथा के बारे में सब इंस्पेक्टर महिमा सिंह व कालेज प्राचार्य नीरा तोमर ने बताया। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम एवं विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
मिशन शक्ति के ही तहत एक अन्य कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज मेरठ स्थित आर्ट सेंटर में आयोजित किया गया। इसमें एचआईवी पीड़ितों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) आदि की जानकारी दी गई|
बता दें कि मिशन शक्ति फ़ेज़ 5 के तहत माह अक्टूबर से माह दिसंबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ज़िला प्रशासन द्वारा किया जायेगा । इन आयोजनों के दौरान हेल्प लाइन 181,1098,112,1076,1090 की जानकारी भी दी गई ।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/