शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मेरठ के बीस शिक्षक गुरू श्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित
उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मेरठ के बीस शिक्षक गुरू श्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित

3,447 Views

मेरा शहर मेरी पहल नामक संस्था ने आज अपनी नौवीं वर्षगांठ शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीस शिक्षक शिक्षिकाओं को गुरू श्रेष्ठ अवार्ड 2024 से सम्मानित कर धूमधाम से  मनाई। मेरा शहर मेरी पहल एवं मिशिका एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रतिष्ठित गुरु श्रेष्ठ अवार्ड-2024 के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों/कालेजों से दस बिंदुओं के आधार पर श्रेष्ठ गुरुओं का चयन किया गया था।

जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा, अति विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कल्याणी भाटिया और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र द्वारा प्रदान किया गया।

सचिव डा.विभा नागर ने सीडीओ नूपुर गोयल को दिये बुके। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
सचिव डा.विभा नागर ने सीडीओ नूपुर गोयल को दिये बुके। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर जिन विभूतियों को  गुरु श्रेष्ठ अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया उनमें मनिका अग्रवाल सेंट जोंस सी से स्कूल, आरती कस्तूरबा विद्यालय, नीलम उच्च प्राथमिक विद्यालय, डॉ जनक अरोरा देवनागरी इंटर कॉलेज, मौ गुलज़ार(दिव्यांग) संविलियन विद्यालय बुलंदशहर, पायल गोयल (क्रीड़ा) जी डी गोयंका हापुड़, डॉ संत कुमार के के इंटर कॉलेज, डॉ पवन पाराशर सुभारती विश्वविद्यालय, शालिनी त्यागी पुलिस माडर्न स्कूल, डॉ ममता सिंह इस्माइल नेशनल पी जी कालेज, प्रिया यादव कौशिक पब्लिक स्कूल, वर्तिका सिरोही राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ रोड, प्रियंका मेहरा द् एवेन्यू पब्लिक स्कूल, दिव्या सूरी बी डी एस इंटरनेशनल, ऋचा जैन ब्रेंज़ रेनबो स्कूल, शिवम शर्मा आर के इंटरनेशनल स्कूल, पूनम त्यागी गार्गी गर्ल्स स्कूल, प्रो आशीष राजपूत पी डब्ल्यू विद्यापीठ, मोनिका सिरोही कम्पोजिट विद्यालय सरूरपुर, आकाश मसीह सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल शामिल रहे।

अध्यक्ष अमित नागर डीएम दीपक मीणा को केक खिलाते हुए। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
अध्यक्ष अमित नागर डीएम दीपक मीणा को केक खिलाते हुए, साथ में हैं शिक्षाविद् डा.विशाल जैन । फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

इस मौके पर अमित कुमार अग्रवाल, प्रतीक कुमार, राहुल केसरवानी, डॉ विशाल जैन, मुकेश मित्तल, पिंकी चिन्योटी, समीर कोहली, डॉ जे एस मलिक, डा संजय गुप्ता, योगेश जैन , कमल ठाकुर ,गिरीश शुक्ला, पियूष गोयल आदि उपस्थित रहे। मिशिका सोसायटी अध्यक्ष अमित नागर, सचिव डॉ विभा नागर, उपसचिव सुनील कुमार शर्मा, ऋषि शर्मा ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेरा शहर मेरी पहल के नौवीं वर्षगांठ पर केक काट कर सभी को बधाई व शुभकामनाये दीं।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *