RAU’s IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार
- शनिवार की शाम हुआ राउ आईएएस में भारी जलभराव
- बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत
- दो से तीन मिनट में भर गया कई फीट पानी
- 14 बच्चों को रस्सी के सहारे किसी तरह निकाला गया
- छात्रों ने एमसीडी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
- नेताओं के सामने लगे गो बैक के नारे
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के मालिक व कोर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी बीते दिवस बारिश का पानी बेसमेंट में भरने के से तीन छात्रों की मौत के मामले में की गई है। इस आपदा में एनडीआरएफ को लगाया गया था, जिसने 14 छात्रों को सुरक्षित निकल लिया था जबकि तीन स्टूडेंट के शव बरामद हुए थे। गंभीर बात यह भी रही कि बाहर निकलने का सिर्फ एक ही गेट था जबकि महज दो तीन मिनट में ही पूरे बेसमेंट में दस से बारह फीट पानी भर गया था।
ये हत्या है.
इस हत्या में दिल्ली सरकार से लेकर LG तक शामिल हैं.
MCD और कोचिंग मैनेजमेंट भी बराबर ज़िम्मेदार हैं.
इन सबको बर्खास्त करके इनकी सजा मुकर्रर होनी चाहिए.
मृतकों की सही संख्या क्या है?
क्या मृतकों की संख्या ग़लत बतायी जा रही है?#RajendraNagar pic.twitter.com/zkWjPdzXLJ
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 28, 2024
इस हादसे के बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने बेसमेंट से पानी निकालना चाहा लेकिन सड़क पर काफी पानी जमा होने के कारण यह प्रयास सफल नहीं हो पाया। सड़क पर पानी कम होने के बाद ही पंप लगाकर बेसमेंट से पानी निकालने का कार्य शुरू किया जा सका। इस रेस्क्यू के दौरान पानी में बेंच तैर रही थी। इसे बच्चों को बाहर निकालने में दिक्कत हुई। देर रात जब रेस्क्यू आखरी चरण में था, तब भी सात फीट तक पानी बेसमेंट में भरा था। 14 बच्चों को रस्सियों के सहारे सुरक्षित निकाला गया।
#WATCH | Old Rajender Nagar Incident | Delhi: Students protest against the Delhi government, MCD and the coaching institute where three students lost their lives after the basement of the institute was filled with water yesterday pic.twitter.com/UtOGL0LBj8
— ANI (@ANI) July 28, 2024
दरअसल, 2021 में एमसीडी की ओर से जो सार्टिफिकेट कोचिंग सेंटर को दिया गया था उसमें बेसमेंट में केवल स्टोरेज की अनुमति दी गई थी, वहां अन्य कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं चलाई जा सकती बावजूद इसके वहां अवैध रूप से लाइब्रेरी चलाई जा रही थी।
दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में कल रात Rau's IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में नाले का पानी भरने का वीडियो सामने आया है। बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की दर्दनाक मौत। pic.twitter.com/HeLAjvuJZS
— Dr. Laxman Yadav (@DrLaxman_Yadav) July 28, 2024
इस हादसे का सारा ठीकरा एमसीडी के सिर पर फोड़ा जा रहा है। आज सुबह छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए दावा किया कि एमसीडी इसे डिजास्टर बता रही है जबकि यह सीधे लापरवाही व हत्या का मामला बनता है। आधे घंटे की बारिश में ही घुटने तक पानी भर जाता है। डिजास्टर उसे कहा जाता है, जो कभी-कभी होता है। सीवर आदि अवरूद्ध होने के कारण जरा सी बरसात में जलभराव हो जाता है।
अभी राजेंद्र नगर में UPSC छात्रों से मुलाक़ात की। सबने बहुत अच्छे से मुझसे बात की और अपनी जायज़ पीड़ा बताई। उनके मन में बहुत ग़ुस्सा है कि अभी तक दिल्ली सरकार के मंत्री और मेयर उनसे मिलने नहीं आये। इनका ग़ुस्सा बिलकुल जायज़ है क्योंकि ये आपदा नहीं मर्डर है।
बेशर्मी देखिए अभी भी… pic.twitter.com/vpgC3ILQsz
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 28, 2024
पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया गया है। BNS की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत FIR दर्ज की गई है। कोचिंग मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं।
दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी।
सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2024
वहीं, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने और छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
दिल्ली मेयर शेली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर को निर्देश दिया है कि उन सभी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं। यह नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के लिए MCD के जिम्मेदार अधिकारियों की तत्काल जांच होनी चाहिए।
राजेंद्र नगर में कल बेहद ही दुखद दुर्घटना हुई है। इसके बाद मैंने MCD कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि सभी कोचिंग सेंटर जो Basement में ग़लत तरीके से चल रहे हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं इस हादसे की तुरंत जांच कराई जाए और अगर MCD का कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है… pic.twitter.com/laKDO4IZsD
— AAP (@AamAadmiParty) July 28, 2024
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/