चार बच्चों की मां ने प्रेमी संग की लटक कर आत्महत्या
मेरठ

चार बच्चों की मां ने प्रेमी संग की लटक कर आत्महत्या

195 Views

मेरठ सरधना क्षेत्र के बबारसी गांव में एक युवक व महिला के शव पेड़ से लटके हुए पाये गये हैं। दोनों ही चांदना गांव के निवासी थे पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिये  भेज दिया है। दोनों ही प्रेमी युगल बताये गये हैं।

बपारसी के जंगल में मिले इन दोनों ही शवों की शिनाख्त 19 वर्षीय निशांत व 26 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। महिला की मांग में सिंदूर भरा था और युवक की उम्र लगभग 19 साल  थी। दोनों ही चांदना गांव के रहने वाले थे।

दरअसल,  शिवानी की नौ साल पहले चांदना गांव निवासी अमित से शादी हुई थी । शिवानी के तीन बेटे और एक बेटी है । बताया जाता है कि काफी समय से निशांत व शिवानी के बीच प्रेम प्रसंग था। कई दिन पहले दोनों गांव से फरार हो गए थे। अब दोनों के शव पेड़ पर लटके देखे तो ग्रामीणों ने सरधना पुलिस को इसकी सूचना दी। माना जा रहा है कि दोनों ने रस्सी गले में डालकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या की है । जिस स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर गांव से गए थे वह मोटर साइकिल उनके शवों के पास मिली है।

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि दोनों के शवों का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिए है,और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है। जाँच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *