वोट देने पहुंचे रजनीकांत, धनुष, विजय सेतुपति और अजीत कुमार भी नजर आए
लोकसभा चुनाव 2024 आज से शुरू हो चुका है। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। तमिलनाडु में शुरू हुए मतदान में रजनीकांत वोट डालने पहुंचे। पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके 72 साल के एक्टर रजनीकांत, इस दौरान व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आए। रजनीकांत को शुक्रवार की सुबह चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में वोट डालते देखा गया। एक्टर कमल हासन भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट देते दिखाई दिए । रजनीकांत के अलावा धनुष को भी बाद में मतदान केंद्र पर पहुंचते देखा गया। धुनष के फैंस उन्हें देखकर काफी एक्साइटेड हो गए थे। वहां मौजूद पुलिस धनुष को सुरक्षित अंदर लेकर गई, जहां उन्होंने अपना वोट डाला । विजय सेतुपति ने किलपौक के चेन्नई हाई स्कूल में पहुंचकर मतदान किया। साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार भी वोट डालने पहुंचे। 52 वर्षीय एक्टर अपना वोट डालने के लिए दक्षिण चेन्नई के तिरुवन्मियूर में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे । बता दें, सात चरणों की बड़ी चुनावी प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार की सुबह 7 बजे शुरू हुई, जिसमें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। मतदाताओं के पास आज शाम 6 बजे तक वोट डालने का मौका है ।।