मस्जिद की छत पर मिले बच्चे के शव की गुत्थी सुलझी, आरोपियों ने बताया क्यों किया मर्डर ।।
दिल्ली के खजूरी खास इलाके में 10 साल के मासूम फरहान की लाश 8 जनवरी को मस्जिद की छत पर मिली थी. फरहान की हत्या करने के बाद उसकी लाश को मस्जिद की छत पर ईंट और बालू से ढक दिया गया था. फरहान की आस पास और पड़ोसियों के घर तलाश कर हार जाने के बाद उसके पिता शमीम ने पुलिस थाने में शिकायत दी थी । फरहान के पिता शमीम ने बताया था कि फरहान इलाके के ही एक स्कूल में 5वीं क्लास में पढ़ता था, लेकिन धार्मिक शिक्षा के लिए इलाके की मस्जिद में भी जाता था. 7 जनवरी को शमीम अपने बेटे फरहान और अरसलान को लेकर मस्जिद गए थे. मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद अपने दोनों बेटों को छोड़कर शमीम घर वापस आ गए । पुलिस के मुताबिक शमीम के पिता ने अपने बयान में बताया कि वो मस्जिद से नमाज पढ़कर घर आ गए थे. दोनों बच्चे मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे, जब घर पर शमीम काम-काज में लगे हुए थे तभी मस्जिद से कॉल आया कि फरहान पढ़ाई कर रहे बच्चों के बीच मौजूद नहीं है । शमीम ने अपने बेटे को काफी जगह तलाशा भी लेकिन फरहान कहीं नहीं मिला. पिता के आखिरी बयान के बाद जांच कर रही पुलिस को कुछ शक हुआ. लिहाजा पुलिस टीम ने मस्जिद के आस-पास का सीसीटीवी खंगाला, सीसीटीवी में फरहान मस्जिद में जाता तो दिखाई दिया लेकिन वापस आता दिखाई नहीं दिया. साथ ही पुलिस ने एक साथ 2 लड़कों को शाम के वक्त मस्जिद से निकलते देखा ।।