संजीव व सोम की मूंछों की लड़ाई ने बढ़ाई भाजपा की परेशानी
- टिकट न मिलने से नाराज हो रहे हैं अपने
- ठाकुर और त्यागी के बाद ब्राह्मणों में भी विरोध के स्वर
- चौबीसी ठाकुर की 16 को हो रही है बड़ी पंचायत
- विरोध देखते हुए ही योगी रार्धना आये लेकिन सभा बेअसर रही
- संजीव बालियान के विरोध में हुई खूब नारेबाजी
- संगीत सोम के बयानों ने किया आग में घी का काम
चार सौ पार का नारा लेकर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरी भाजपा के सामने अपनों ने ही बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। सामने कुछ और पीठ पीछे कुछ और के हालात ने भाजपा को बुरी तरह से झकझोर दिया है। भाजपा गठबंधन की जीत का एक बड़ा आधार वह यूपी हैं जहां की कई सीटों पर बगावत के सुर ज्वालामुखी बन चुके हैं। चौबीसी ठाकुर के बाद त्यागी अपनी उपेक्षा की बात करते हुए भाजपा के बहिष्कार को हवा दे रहे हैं तो कही न कहीं ब्राह्मण वर्ग भी भाजपा से नाराज है। यह नाराजगी टिकट न मिलने को लेकर है। मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान की खुली खिलाफत का रंग पथराव की घटना के बाद सामने आ गया। संगीत सोम व संजीव बालियान में चल रही एक दूसरे को नीचा दिखाने वाली मूंछो की लड़ाई के बीच ठाकुर चौबीसी द्वारा 16 अप्रैल को बुलाई गई महापंचायत ने पार्टी की नींद उड़ा दी है। डैमेज कंट्रोल के लिये योगी की सरधना विधानसभा क्षेत्र के रार्धना में सभा जरूर हुई लेकिन इस सभा के बाद जो संजीव बालियान का खुला विरोध सामने आया वह सार्वजनिक है। डैमेज कंट्रोल की ही इस कड़ी में निवर्तमान मंत्री सुनील भराला को मंच पर बुलाना भी चौंकाने जैसा ही रहा। दरअसल, सुनील भराला मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से टिकट चाहने वालों में प्रबल दावेदार थे। टिकट तो नहीं मिला अलबत्ता सुनील भराला को बिजनौर का दायित्व दे दिया गया। मेरठ में ब्राह्मणों व त्यागी समाज के वोटों की संख्या अधिक होने के बावजूद यहां वैश्य बिरादरी को हमेशा से ही प्राथमिकता मिलती आ रही है। इसे लेकर भी ब्राह्मणों में खासा उबाल देखने में आ रहा है।
विस्तार से देखिये 👇
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/