मोदी व शाह के पुरखों ने मुस्लिम लीग संग बंगाल, सिंध और NWFP में अपनी सरकार बनाई-खड़गे
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

मोदी व शाह के पुरखों ने मुस्लिम लीग संग बंगाल, सिंध और NWFP में अपनी सरकार बनाई-खड़गे

10,167 Views

कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग से प्रेरित बताये जाने पर  पार्टी ने चुनाव आयोग से नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत दर्ज कराई है।  सोशल मीडिया पर इसका जवाब देते हुे खड़गे ने लिखा है कि मोदी और शाह के राजनीतिक और वैचारिक पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई में हिंदुस्तानियों के खिलाफ ब्रिटिशों और मुस्लिम लीग का समर्थन किया था। इसके साथ ही अब यह राजनीतिक जंग तेज हो गयी है।

दरअसल, कांग्रेस ने 5 अप्रैल को पांच न्याय और 25 गारंटी वाला अपना न्याय पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया था। भाजपा ने इसे आजादी के बाद मुस्लिम लीग के घोषणा पत्र जैसा बताया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा इस पर लगातार बयान दे रहे हैं।

बीते छह अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित रैली में कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है। इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है। आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास न देशहित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्र निर्माण की सोच। कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है

इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सोशल मीडिया पोस्ट की है। खड़गे ने लिखा कि मोदी और शाह के राजनीतिक और वैचारिक पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई में हिंदुस्तानियों के खिलाफ ब्रिटिशों और मुस्लिम लीग का समर्थन किया था। पोस्ट में कहा गया है कि मोदी और शाह के पुरखों ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, महात्मा गांधी के आह्वान व मौलाना आजाद की अध्यक्षता वाले आंदोलन का विरोध किया था। सभी जानते है कि इनके पुरखों ने 1940 में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और NWFP में अपनी सरकार बनाई थी।

खड़गे ने यह सवाल भी किया है कि क्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तत्कालीन अंग्रेजी गवर्नर को ये नहीं लिखा था कि 1942 के देश व कांग्रेस के भारत छोड़ो आंदोलन को कैसे दबाना चाहिए ? और इसके लिए वे अंग्रेजों का साथ देने के लिए तैयार हैं ? मोदी की भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है। दिन पर दिन भाजपा की चुनावी हालत इतनी खस्ता होती जा रही है कि आरएसएस को अपने पुराने मित्र मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है।

@kharge

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *