बागपत कोतवाली की हिरासत में युवक ने जहर खाया
बागपत शहर कोतवाली में एक दिव्यांग ने जहरीला पदार्थ खा कर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालात में मेरठ के आनंद हास्प्टिल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रताड़ना के डर से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
दिव्यांग प्रवीण कुमार को लूट के एक मामले में पूछताछ के लिये कोतवाली लाया गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने मौका पाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गयी। कोतवाली की हिरासत में प्रवीण द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये।
बागपत के शहर कोतवाली में पुलिस यातना से डर कर दिव्यांग प्रवीण ने हिरासत में ज़हरीला पदार्थ खा लिया, उसे गंभीर हालत में मेरठ भर्ती कराया गया है ।।#meerutpolice @Uppolice @dgpup @myogiadityanath #sspbagpat pic.twitter.com/34ey3VTVoT
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) March 21, 2024
उपचार के लिये उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे मेरठ रैफर कर दिया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सवाल उठ रहा है कि हिरासत के दौरान उसके पास से जहरीला पदार्थ कहां से आया।
इस घटना से फिलहाल पुलिस में हड़कंप है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि लूट के मामले में युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उसकी हालत बिगड़ी इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। युवक का उपचार चल रहा है।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/