उत्तर प्रदेश में अमेठी जैसा अपना अभेद दुर्ग खो चुकी कांग्रेस अब अपने वर्कर्स को भी संजो नहीं पा रही है। पार्टी ने जिला सचिव ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि “हम कांग्रेसी हैं और रहेंगे, मुझे किसी लोलुपता की आवश्यकता नहीं। लक्ष्य है गांधी परिवार को वापस लाना, इसके लिए जो सही रास्ता होगा उस पर मैं चलूंगा, किसी के सहयोग की आवश्यकता नही।” लेकिन आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एक दिवसीय दौरे से कुछ घंटे पहले अमेठी कांग्रेस के जिला सचिव का इस्तीफा बड़े सवाल खड़ा कर गया है । 2014 के लोकसभा के बाद ज्वाइन की थी कांग्रेस जानकारी के अनुसार सुलतानपुर जिले के हलियापुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी धनंजय सिंह एमबीए डिग्री होल्डर हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद जब बीजेपी ने कश्मीर में पीडीपी से पैक कर सरकार बनाई तो उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। काफी एक्टिव भूमिका में दिखने वाले धनंजय को कांग्रेस ने पहले अमेठी जिले में समन्वय समिति का सदस्य मनोनीत किया। 2019 का लोकसभा चुनाव आया तो पार्टी ने उन्हें सुलतानपुर के बल्दीराय ब्लाक का अध्यक्ष बनाया और हाल ही में उन्हें अमेठी जिले का सचिव बनाया गया था ।।
98 Views