ईडी के लगातार “बुलावे” को केजरीवाल ने कोर्ट में दी चुनौती,बताया गैर कानूनी
BREAKING दिल्ली-एनसीआर मुख्य ख़बर

ईडी के लगातार “बुलावे” को केजरीवाल ने कोर्ट में दी चुनौती,बताया गैर कानूनी

Spread the love
299 Views

लंबे समय से ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे जा रहे बुलावे को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट 20 मार्च यानी बुधवार को सुनवाई करेगी। अब तक ईडी केजरीवाल को नौ समन भेज चुकी है। ये सभी दिल्ली शराब नीति केस को लेकर हैं।

हाल ही मुख्यमंत्री अरविंद को दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर केस में भी समन भेजा गया है। यह बात और है कि केजरीवाल एक बार भी जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। दिल्ली जल बोर्ड केस में उन्हें सोमवार को बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं गए। जबकि शराब नीति केस में उन्हें गुरुवार 21 मार्च को बुलाया गया है।

सीएम केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए थे। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 17 मार्च को समन भेजकर 18 मार्च को बुलाया था।

केजरीवाल व आम आदमी पार्टी ईडी द्वारा भेजे जा रहे समन को गैर कानूनी बताते आ रहे हैं। उन्होंने यह सवाल भी किया है कि जब कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल चुकी है तो फिर बार बार समन क्यों भेजे जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का सीधा आरोप है कि भाजपा के इशारे पर ईडी केजरीवाल को निशाना बना रही है जो गैर कानूनी है। वह यह भी नहीं बता रही है कि केजरीवाल को किस रूप में बुलाया जा रहा है, यानी किसी गवाह के रूप में अथवा आरोपी के रूप में।

लगातार मिल रहे समन को देखते हुए आम आदमी पार्टी व स्वयं केजरीवाल अपनी गिरफ्तारी की आशंका भी जताते आ रहे हैं। यहां तक कहा गया कि एक दो दिन में ही केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। और यही कारण है कि इन समन पर केजरीवाल ईडी दफ्तर नहीं जा रहे हैं। यह आशंका बराबर जताई जा रही है कि यदि केजरीवाल वहां गये तो उन्हें वापस नहीं आने दिया जायेगा।

बता दें कि सीबीआई ने जुलाई 2022 में बोर्ड के टेंडर प्रोसेस में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी। इस रिपोर्ट को आधार बनाकर ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं के दो अलग-अलग मामलों की जांच शुरू की थी।

जहां तक बात दिल्ली शराब नीति के कथित घोटाले की है तो अब तक ईडी अरविंद केजरीवाल को नौ समन भेज चुकी है। पूछताछ के लिये पेश न होने के कारण ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की राउड एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनके खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इस मामले में बीते दिवस ही कोर्ट के सामने केजरीवाल की पेशी हुई थी। पेशी के एक मिनट बाद कोर्ट ने उन्हें पंद्रह हजार के मुचलके पर जमानत दे दी थी। कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल को हाजिर होने से भी छूट दे दी है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *