शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस सवा चार बजे तक सीबीआई को सौंपे-हाईकोर्ट
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

शाहजहां शेख को बंगाल पुलिस सवा चार बजे तक सीबीआई को सौंपे-हाईकोर्ट

Spread the love
188 Views

ईडी टीम पर हमला करने के आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआई के सुपुर्द करने की हीलाहवाली पर हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया है। पश्चिम बंगाल सरकार को कड़ा झटका देते हुए कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि राज्य सरकार शाम सवा चार बजे तक शाहजहां को सीबीआई की कस्टडी में दे दें। मंगलवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बंगाल पुलिस ने शाहजहां को केंद्रीय जांच एजेंसी को नहीं सौंपा था। बंगाल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका होने का हवाला देते हुए यह हीलाहवाली की थी।

दरअसल पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पांच जनवरी को ईडी टीम ने TMC नेता शेख शाहजहां के घर रेड की थी। इस दौरान शेख के समर्थकों ने टीम पर जानलेवा हमला किया था। इसमें कई अफसर घायल हुए थे। हाल ही में चर्चा में आये संदेशखाली में शाहजहां शेख और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर महिलाओं का लंबे समय से गैंगरेप करने व जमीन कब्जाने के आरोप लग रहे थे। इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि शाहजहां शेख पर TMC का नेता होने के कारण हाथ नहीं डाल पा रही थी।

अब जब अदालत का चाबुक चला तो पुलिस को शाहजहां शेख को गिरफ्तार करना पड़ा था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने शाहजहां शेख को सीबीआई के सुपुर्द करने के आदेश दिये थे। उसे लेने सीबीआई टीम गई भी लेकिन बंगाल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका होने का हवाला देते हुए सुपुर्दगी देने से इनकार कर दिया था।

राज्य सरकार ने शाहजहां को सीबीई को सौंपने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार शाम को याचिका लगाई थी। जिस पर बुधवार सुबह 11 बजे सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने फौरन सुनवाई से इनकार दिया।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने बंगाल सरकार से कहा कि आपकी एप्लिकेशन CJI को भेज रहे हैं और वे ही याचिका की लिस्टिंग पर फैसला लेंगे। बंगाल सरकार ED टीम पर हमले की जांच CBI से कराने पर रोक की मांग कर रही है। बंगाल सरकार ने याचिका में कहा कि इस मामले की जांच SIT कर रही है। पुलिस पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। अब  हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को शाम 4.30 बजे तक शेख को सीबीआई को हैंडओवर करने के आदेश दिए हैं। शाम 4:40 बजे CBI की टीम उसे लेने के लिए भवानी भवन पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *