14 या 15 मार्च को घोषित हो सकती हैं लोकसभा चुनाव की तारीख
लोकसभा चुनाव की तारीख की डुगडुगी किसी भी वक्त बज सकती है। कयास लगाये जा रहे हैं कि चुनाव आयोग 14 या 15 मार्च को लोकसभा चुनाव कराने का ऐलान कर सकता है। सूत्रों का दावा है कि 2019 की तर्ज पर ही लोकसभा चुनाव इस बार भी सात चरणों में संपन्न कराये जा सकते हैं। यह भी कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पहले चरण के लिये मतदान कराया जा सकता है। जल्द ही चुनाव आयोग यह घोषणा करने के लिये प्रेस कांफ्रेस कराने जा रहा है।
बता दें लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में आयोग विभिन्न प्रदेशों के दौरे पर है। माना जा रहा है कि सभी राज्यों में तैयारियों के आकलन के बाद ही आयोग लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित कर देगा। दरअसल, चुनाव आयोग की टीम अभी पश्चिम बंगाल में है। इसके बाद बाद टीम यूपी और फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी। निर्वाचन अधिकारी 13 मार्च तक अपना दौरा पूरा कर लेंगे। इस बीच चुनाव आयोग सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहा है।
सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि चुनाव आयोग लोकसभा स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने के लिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए आयोग एक विभाग भी बना सकता है, जो सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिह्नित कर उन्हें हटाने का काम करेगा।
चुनाव की आहट के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी को अमली जामा पहनाने में लग गये हैं। हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली भाजपा ने उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 195 नामों का खुलासा किया गया है। वहीं एनडीए साथ गये रालोद ने भी अपने हिस्से में आयी दो सीटों बागपत व बिजनौर के अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। सपा व कांग्रेस भी अपनी पहली सूची जारी कर चुके हैं जबकि बसपा भाजपा के असंतुष्ट लोगों पर भी नजर लगाये हुए है।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/