शुक्रवार को तीन घंटे हरियाणा के टोल फ्री कराने का किसानों का ऐलान
152 Views
किसानों के प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी का कहना है, ‘आज तीन फैसले लिए गए, पहला ये कि हम कल 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक…परसों ट्रैक्टर रैली होगी हर तहसील में परेड, 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी…उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे…”