धामी कैबिनेट ने पास किये 14 प्रस्ताव, नई आबकारी नीति पर भी मोहर लगी
BREAKING उत्तराखंड देहरादून

धामी कैबिनेट ने पास किये 14 प्रस्ताव, नई आबकारी नीति पर भी मोहर लगी

245 Views

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने चौदह प्रस्तावों पर अपनी मोहर लगा दी। इनमें नई आबकारी नीति भी शामिल है। कैबिनेट की बैठक में आगामी बजट सत्र देहरादून में आयोजित करने का भी फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आबकारी विभाग को नए सत्र में 4400 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य दिया गया है।

धामी कैबिनेट ने आज ये फैसले लिये हैं।

  • प्राइवेट सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनियों को करना होगा रजिस्ट्रेशन
  • यूसीसी की विशेषज्ञ समिति को ड्राफ्ट की प्रिटिंग के लिए समय की छूट दी गई
  • राज्य सरकार के दृष्टि पत्र के मुख्य बिंदु पर हुआ निर्णय
  • भाषा संस्थान और एकेडमी के लिए 41 पद सृजित किए जायेंगे, आउट सोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे
  • अल्मोड़ा के योगदा आश्रम सोसाइटी को वन भूमि 30 सालों के लिए मंजूरी दी गई
  • उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना 2024 को मिली मंजूरी,राज्य सरकार तय करेगी किस शहर से हवाई सेवा शुरू करनी है
  • देहरादून में होगा बजट सत्र,विधायकों की मांग पर कैबिनेट ने लिया फैसला, गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन सत्र होगा, उसके लिए सीएम को अधिकृत किया गया,सीएम तिथि तय करेंगे।
  • नई आबकारी नीति को मंजूरी मिली, कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी, नए सत्र में 4400 करोड़ होगा राजस्व का लक्ष्य
  • मेधावी छात्रों को दी जाएगी स्कॉलरशिप,मेधावी छात्रों को मिलेंगे 50,000 स्कॉलरशिप,पहले 100 बच्चो को मिलेगा लाभ
  • नीति नियोजन संस्थान के संगठनात्मक ढांचे में आंशिक। संशोधन
  • आयुष शिक्षा विभाग में उच्चीकृत राजकीय चिकित्सालय में पद सृजित किए गए
  • एक्स-रे टेक्नीशियन के 161 पदों का सृजन,आयुष विभाग एवं आयुष शिक्षा विभाग में 82 नए पदों का सृजन

बैठक में मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा रेखा आर्या मौजूद रहे। मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दी।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *