106 Views
रायपुर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एक डीएसपी की कोरोना से मौत हो गयी है। राज्य के कई आलाधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । पुलिस मुख्यालय रायपुर में फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के फिंगर प्रिंट विंग में पदस्थ डीएसपी सुनील शर्मा (55) की कोरोना से मौत हो गयी है। इससे पूर्व कोरना संक्रमित पाए जाने पर पहले उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। चार दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रविवार देर रात डीएसपी सुनील शर्मा की मौत हो गयी। वे बिलासपुर के रहने वाले थे । उधर, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों अफसरों के परिवार के सदस्य भी पाजिटिव पाए गए हैं। हालांकि दोनों की तबियत फिलहाल ठीक है और वे होम आइसोलेशन में हैं। आईएएस सीके खेतान भी सपरिवार कोरोना संक्रमित हो गए हैं ।।