दिल्ली पुलिस बूथ के पास मोबाइल की दुकान से 70 लाख की चोरी ।।
BREAKING खास खबर देश-विदेश

दिल्ली पुलिस बूथ के पास मोबाइल की दुकान से 70 लाख की चोरी ।।

107 Views

दिल्ली में चोरों के हौसलें कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा ब्रह्मपुरी इलाके में देखने को मिला, जहां पुलिस बूथ के ठीक पीछे सैंट्रों कार में सवार बदमाशों ने महज तीन मिनट में करीब 70 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दे डाला. दुकानदार के अनुसार उन्होंने अपनी दुकान में हाई सिक्योरिटी सिस्टम लगाया हुआ है. जैसे ही बदमाशों ने शटर का ताला तोड़ा तुरंत इस बात का पता दुकानदार सरफराज को लग गया । वो तुरंत अपने घर से रात करीब साढ़े तीन बजे अपने भाई के साथ दुकान पर पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिए. शोर की आवाज सुनकर बदमाश तुरंत अपनी कार से फरार हो गए । जिस दुकान में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उसके ठीक 10 कदम की दूरी पर जाफराबाद थाने का पुलिस बूथ बना हुआ है. इसके बावजूद भी बदमाशों ने बड़े ही आराम से वारदात को अंजाम दिया । वहीं दुकानदार के अनुसार इस इलाके में चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं है. इससे पहले भी इसी रोड पर चोरी की कई वारदात हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुकान में लगे सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच कर रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *