![भाजपा नेता की हत्या के मामले में पीएफआई के 14 सदस्यों को मौत की सजा](https://firstbytetv.com/wp-content/uploads/2024/01/2024_1image_12_16_170732542658568-ezgif.com-resize.jpg)
भाजपा नेता की हत्या के मामले में पीएफआई के 14 सदस्यों को मौत की सजा
भाजपा नेता की हत्या का मामले में केरल की एक कोर्ट ने पीएफआई के चौदह कार्यकर्ताओं को मौत की सजा सुनाई है। भाजपा ओबीसी विंग के नेता रंजीत श्रीनिवासन की दिसम्बर 2021 में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया के लोगों ने हत्या कर दी थी।
मवेलीक्कारा एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज वीजी श्रीदेवी ने फैसला सुनाया। पीड़ित पक्ष के वकील ने बताया कि ये सभी ट्रेंड किलर स्क्वाड का हिस्सा थे। जिस क्रूर और निर्मम तरीके से पीड़ित को उनकी मां, पत्नी और बच्चे के सामने मारा गया था, ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर क्राइम की श्रेणी में आता है।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/