मेरठ में गनर की पिटाई, वकीलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी
- हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ में कामकाज ठप, जुलूस
- पुलिस से वकीलों ने कहा-दम है तो अब लाठी उठाकर दिखाओ
- महिला अधिवक्ता लाठी लेकर पुलिस को उकसाती नजर आई
- अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर आईजी को दिया ज्ञापन
- कचहरी में आये लोगों को जबरन बाहर निकाला गया
हापुड़ में मंगलवार को वकीलों पर हुआ लाठीचार्ज,कई घायल हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज का विरोध करते हुए आज मेरठ में वकीलों ने सभी गेट बंद करते हुए कचहरी का कामकाज ठप्प कर दिया। इससे पूर्व जो भी कचहरी में आ गया था उसे जबरन बाहर कर दिया गया। इसे देखते हुए एहतियातन कचहरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बावजूद इसके कुछ अधिवक्ता हाथ में लाठी लिये पुलिस को उकसाते हुए भी नजर आये। एक महिला अधिवक्ता यशोदा बराबर पुलिस को ललकारती दिखी। कचहरी से जुलूस की शक्ल में पहुंचकर अधिवक्ताओं ने आईजी से मुलाकात कर हापुड़ की घटना पर नाराजगी जताई है। वहीं , आईजी से मुलाकात के बाद लौटते हुए वकीलों ने एक वर्दीधारी को पीट दिया। यह वर्दीधारी ट्रेनी आईएएस का गनर तरुण है। इस घटना के बाद पुलिस ने वकीलों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है। प्रदेश सरकार ने हापुड़ प्रकरण की जांच के लिये मेरठ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर दिया है।
दरअसल, मंगलवार को हापुड़ में एक महिला अधिवक्ता का एक पुलिस कर्मी से विवाद हो गया था। महिला अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। इसका अधिवक्ताओं ने विरोध करते हुए जाम लगाया तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था। इसके विरोध में आज मेरठ में अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप रखा।
(विस्तार से देखिये 👇)
उधर, आईजी से मुलाकात के बाद जब वकील वापस कचहरी लौट रहे थे तो रास्ते में आईएएस ट्रेनी के गनर से वकीलों ने मारपीट की। गनर को किसी तरह बचाया जा सका। आरोप है कि गनर की पिस्टल भी छिनने का प्रयास किया गया। इस मामले को मेरठ पुलिस व प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए वकीलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों का यह भी कहना है कि महिला अधिवक्ता यशोदा यादव पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। इसके लिये वीडियो तलाशे जा रहे हैं। कुछ वीडियो में महिला अधिवक्ता यशोदा यादव हाथ में डंडा लेकर पुलिस को ललकारते हुए देखी जा रही हैं। इसी को आधार बनाया जा रहा है।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/