आजमगढ़ घटना के विरोध में यूपी के सभी प्राइवेट स्कूल मंगलवार को बंद
आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में हुई घटना के बाद प्रधानाचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में कल यानी आठ अगस्त को यूपी के सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के सभी समस्त निजी स्कूल संगठनों की ओर से ये फैसला लिया गया है। इस क्रम में आज मेरठ के भी सभी प्रमुख स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को स्कूल बंद होने की सूचना भेज दी गई है।
दरअसल, आजमगढ़ के कोलघाट शहर की रहने वाली 11वीं की छात्रा चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थी। 31 जुलाई को उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस जांच में पाया गया कि स्कूल प्रिसिपल व क्लास टीचर ने फर्श पर पड़े खून को हटाते हुए सबूत नष्ट किये हैं। इसके अलावा छात्रा के मोबाइल से एक आडियो भी पुलिस को मिला जिसमें प्रिंसिपल उसका मानसिक उत्पीड़न करते सुनाई दे रहे हैं। इस आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस गिरफ्तारी के विरोध में स्कूल प्रबंधन प्रिंसिपल व क्लास टीचर द्वारा जमानत याचिका दाखिल की गई जिसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया। इस संपूर्ण घटनाक्रम के विरोध में यूपी के सभी प्राइवेट स्कूल संगठनों ने आठ अगस्त को सभी विद्यालय बंद करने का फैसला लिया है। इस दौरान आन लाइन क्लासेज भी बंद रहेंगी। आज मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल आदि तमाम स्कूलों से अभिभावकों के पास आठ अगस्त को स्कूल बंद रहने की सूचना भेज दी गई हैं।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/