सारथी वेलफेयर सोसाइटी, BVG इंडिया व ITC लिमिटेड ने RRR के तहत चलाया जागरूकता अभियान
देशभर में प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली हानियों से सभी वाकिफ हैं। बावजूद इसके कोई भी प्लास्टिक का इस्तेमाल करना नहीं छोड़ रहा है व RRR पर भी जनता अमल नहीं करती है। जिसको लेकर आज सारथी वेलफेयर सोसाइटी,नगर निगम मेरठ ,Bvg इंडिया व ITC लिमिटेड के सयुक्त तत्वधान में श्रद्धापुरी फेज -1 मार्किट में जागरूकता अभियान चलाया गया। ये अभियान “RRR ” ( Reduce,Reuse,Recycle) के तहत चलाया गया।
इस दौरान बाजार में उपस्थित सभी दुकानदारों से प्लास्टिक का उपयोग न करने व अनुपयोगी वस्तुओं जैसे किताबे ,टॉयज जूते /चप्पल आदि को को दान करने की अपील की गयी। साथ ही सभी से बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण, चोक होते नाले नालियों आदि दुष्परिणामों के परिणामस्वरूप पॉलीथीन का बहिष्कार करने व सभी व्यापारी साथियों से कपड़े के थैले मे ही सामान देने की अपील की । इस अवसर पर अध्यक्ष कल्पना पांडे , उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन, महामंत्री रोहित पंवार, दिव्या शुक्ला, पूनम टंडन, सुमन शुक्ला, नगर निगम से अंकुर गौतम, नमन जैन,आशीष इत्यादि लोग मौजूद रहे।