हताश पहलवान आज शाम छह बजे मेडल बहा देंगे गंगा में
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलनरत महिला पहलवानों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। 28 मई को जिस तरह विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पूनिया को हिरासत में लिया गया और धरना स्थल के टेंट आदि उखाड़ कर जिस तरह आंदोलन समाप्त कराया गया उससे सभी पहलवान खुद को बेहद आहत महसूस कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न, पास्को की रिपोर्ट तो दर्ज की गई लेकिन पुलिस कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। लगाये गये आरोपों की जांच के लिये समिति तो गठित की गई लेकिन उसकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई। चारों तरफ से हताश होकर अब इन पहलवानों ने अपने वे मेडल गंगा में बहाने की घोषणा कर दी है जिन्हें पाकर उन्हें देश का गौरव बढ़ाया था।
आंदोलन स्थल से हटाये जाने के बाद बीते दिवस साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया था जिन्होंने उन्हें धरने के दौरान समर्थन दिया है। साक्षी मलिक का कहना था कि यह आंदोलन उन्हें न्याय मिलने तक जारी रहेगा। दोबारा से आंदोलन का क्या रूप और वह कब से शुरू किया जायेगा इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है, जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी।
https://twitter.com/SakshiMalik/status/1663201127289192449
आज रेसलर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट करते हुए बताया कि आज मंगलवार (30 मई) शाम छह बजे खिलाड़ी अपना मेडल हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित कर देंगे। विनेश फोगाट ने इस बात पर भी दुख जताया है कि आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री ने एक बार भी पहलवानों की सुध नहीं ली।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ