नवनिर्वाचित मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने तमात पार्षदों के साथ मिलकर संभाला कार्यभार
- मेरठ के नवनिर्वाचित मेयर ने संभाला कार्यभार
- कार्यलय में पहुंचे महापौर ने सबसे पूजा अर्चना की
- एक्टिव मोड में आये नजर, सुनी फरियादियों की फरियाद
- नालों का सफाई अभियान आज से शुरू
- शहर में ड्रेनेज सिस्टम अपडेट करने का माॅड्यूल तैयार
मेरठ के नवनिर्वाचित मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने सोमवार को नगर निगम का कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पूजा प्रार्थना की उसके बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हंगामा होने के चलते शपथ ग्रहण न करने वाले एआईएमआईएम के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। कार्यलय में पहुंचे महापौर एक्टिव मोड मे दिखाई दिये व फरियादियों की फरियाद सुनी , साथ ही नगर निगम अफसरों के साथ बैठक भी की। आज से ही नालों का सफाई अभियान चलाया जा सकता है। मेयर ने रात को नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये हैं। ताकि जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा शहर में ड्रेनेज सिस्टम अपडेट करने का माॅड्यूल तैयार कर लिया है। मानसून से पहले ये ड्रेनेज सिस्टम अपडेट करना ही प्राथमिकता होगी।
इस दौरान महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि आज उन्हाने अपने तमाम पाषर्दो के साथ मिलकर मेरठ नगर निगम का कार्यभार संभाल लिया है। महानगर की तमाम समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जायेगा। सबसे पहला काम शहर के ड्रनेज सिस्टम को ठीक करना है। मेरठ में 309 नाले हैं उनकी सफाई कराने का अभियान आज से ही शुरू किया जायेगा। सफाई के दौरान अपने अपने एरिये के पार्षद मौजूद रहेगें। नालों से निकलने वाली गंदगी को इकट्टा नहीं किया जायेगा बल्कि हाथों हाथ डंपिंग ग्राउंड में भेजा जायेगा।
वहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे को लेकर महापौर अहलूवालिया ने कहा कि नगर निगम में थोड़ा बहुत विवाद चलता है, ये आम बात है। जो भी विवाद था अब वह समाप्त हो चुका है। बार बार इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी। उम्मीद है आने वाले समय में ऐसा दौबारा नहीं होगा। इसके अलावा नगर निगम के सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। ताकि शहर का ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके।