पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम बसपा से निष्कासित,पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अपने संगठन के पेंच कसने शुरू कर दिये हैं। मेरठ मंडल के पूर्व प्रभारी प्रशांत गौतम को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। यह निष्कासन लगातार हो रही अनुशासनिता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के चलते किया गया है। इस आशय का एक पत्र बसपा के जिला अध्यक्ष मोहित आनंद द्वारा जारी किया गया है। इस निष्कासन के बाद प्रशांत गौतम के जल्द ही भाजपा का दामन थामने की चर्चा है हालांकि अभी यह कहना बेहद जल्दबाजी हो सकता है।
बसपा के जिला अध्यक्ष मोहित आनंद द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि प्रशांत गौतम के खिलाफ निष्कासन की यह कार्रवाई उच्च स्तरीय नेतृत्व द्वारा की गई है। कई बार की जांच में यह बात सामने आई है कि प्रशांत गौतम लगातार अनुशासनहीनता कर रहे हैं। इसके अलावा पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी उनकी संलिप्तता बनी हुई है। बकौल मोहित आनंद इन बारे में कई बार प्रशांत गौतम को चेतावनी भी दी गई लेकिन उनकी गतिविधियों में कोई सुधार नहीं हुआ। इस आशय की जांच रिपोर्ट उच्च नेतृत्व को भेजे जाने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
पार्टी का मानना है कि प्रशांत गौतम की इन कारगुजारियों का खामियाजा बसपा को स्थानीय निकाय चुनाव में उठाना पड़ा है। प्रशांत गौतम की बसपा के वरिष्ठ नेता बाबू मुनकाद से भी खींचतान बनी हुई थी। इस कड़ी में कुछ और भी पार्टी पदाधिकारी हैं जो जांच के राडार पर हैं। जांच के बाद उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जायेगा।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ