केदारनाथ व बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी के चलते चार धाम यात्रा को श्रीनगर में रोका
BREAKING

 केदारनाथ व बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी के चलते चार धाम यात्रा को श्रीनगर में रोका

122 Views

केदारनाथ व बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी के चलते चार धाम यात्रा को श्रीनगर में रोक देना पड़ा है।  आईएमडी द्वारा खराब मौसम को लेकर आरेंज अलर्ट जारी करने के बाद चार धाम य़ात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन तीन मई तक बंद कर दिये गये हैं। केदारनाथ धाम में पिछले तेरह दिन से रूक रूक कर बर्फबारी हो रही है। इससे तापमान में भी खासी गिरावट आ गई है।

दरअसल, रविवार को आईएमडी ने आगामी चार दिन तक राज्य में खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इस दौरान ओलावृष्टि, 70 KMPH की रफ्तार से आंधी-तूफान और 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है। इसके चलते चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 3 मई तक बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, पुणे, दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, कोहिमा, भीलवाड़ा, जालंधर, बरेली, गया, और हरदोई में 2 और 3 मई को न्यूनतम तापमान 20 या उससे कम रहने का अनुमान है।

चार धाम यात्रा को श्रीनगर में रोकने का एनाउंस करती पुलिस👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *