मेरठ पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़, एक आरोपी के पैर मे लगी गोली
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

मेरठ पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़, एक आरोपी के पैर मे लगी गोली

99 Views
  • मेरठ पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़
  • देर रेत देने जा रहे थे गौकशी को अंजाम
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में लगी गोली
  • एक सप्ताह पहले भी दे चुकें हैं गौकशी को अंजाम
  • घटना परतापुर के गांव चंदसारा की है

मेरठ पुलिस और एसओजी टीम ने सोमवार रात मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को पकड़ लिया था। लेकिन दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। वहीं एक गौतस्कर इमामुद्दीन के पैर में गोली लगी है।

दरअसल, घटना परतापुर के गांव चंदसारा की है। सीओ ब्रहम्पुरी सुचिता सिंह ने बताया कि उन्हे मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ गोतस्कर चंदसारा के जंगलों मे रात के समय गौतस्करी को अंजाम देने वाले हैं। जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपितों को घेर लिया। खुद को घिरते देख बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। हालांकि बदमाशों की गोली पुलिसकर्मियों को नहीं लगी। लेकिन पुलिस की गोली इमामुद्दीन को लग गई।

पुलिस के मुताबिक इमामुद्दीन ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले भी गाय का कटान किया था।एक सप्ताह पहले चंद्रसारा गांव में गोवंश के अवशेष मिले थे। सोमवार देर रात फिर से इमामुद्दीन अपने साथी दानिश अल्वी और इमरान मुल्ला के साथ कटान करने के लिए जा रहा था। लेकिन पुलिस समय पर पहुंच गई व एक और गौतस्करी होने से बचा ली। पुलिस पूछताछ में इमामुद्दीन ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी उसी के द्वारा गोतस्कारी को अंजाम दिया गया था। वहीं इन बदमाशों के पास से एक बाइक, तमंचा व कारतूस, दो छुरी, एक रस्सा और एक लकड़ी का गुटखा बरामद हुआ है। फिलहाल घायल इमामुद्दीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *