भाजपा मेयर प्रत्याशी दौड़ में हरिकांत अहलूवालिया ने सभी को पछाड़ा
- अंतिम पलों में घोषित किया गया हरिकांत का नाम
- बीना वाधवा लगातार दे रही थी उम्मीदवारी को चुनौती
- डा.तनुराज सिरोही का नाम भी दौड़ में हुआ शामिल
- देर शाम पूर्व विधायक रवींद्र भड़ाना भी दौड़ में आये
- अब हरिकांत की सीमा प्रधान से होगी सीधी टक्कर
भारी उठापटक, राजनीतिक बिसात और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते भाजपा ने अंतत नगर निगम निकाय के चुनाव में अपनी दस्तक दे दी। मेरठ नगर निगम के महापौर पद के लिये भाजपा ने को चुनाव मैदान में उतारा है। प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी सपा ने महापौर पद के लिये सीमा प्रधान को चुनाव मैदान में उतारा है। सीमा प्रधान सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान ने धर्मपत्नी हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी ऋचा सिंह के रूप में अपना प्रत्याशी उतार चुकी है।
इससे पूर्व आज दिन भर महापौर के भाजपा प्रत्याशियों के नामों को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म रहा। पिछले कुछ समय से हरिकांत अहलूवालिया को फाइनल नामों से पहले पायदान पर बताया जा रहा था। इस पद के लिये छावनी परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा और डा तनुराज सिरोही का नाम भी तेजी से वायरल हो रहा था। बीना वाधवा छावनी परिषद व कैंट विधानसभा की राजनीति में खासी दखल रखने वाले सुनील वाधवा की धर्मपत्नी हैं जबकि डा. तनुराज सिरोही मेयर सीट ओबीसी में आने के बाद तीसरा ऐसा चेहरा रहे जिनका अभी तक प्रत्यक्ष तौर पर राजनीति से कोई लेना देना नहीं रहा है।