मुंबई से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने एक पुराने दोस्त को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. उन दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके 12 टुकड़े किए और उन टुकड़ों को दो सूटकेस में भरकर एक नाले में फेंक दिया. मृतक 12 दिसंबर से लापता था. उसकी मां की शिकायत पर पुलिस उसे तलाश कर रही थी.मृतक की पहचान वर्ली निवासी 30 वर्षीय सुशील कुमार सरनाइक के तौर पर हुई है. वह एक प्रमुख बैंक की ग्रांट रोड शाखा में काम करता था. पुलिस ने उसकी लाश दो सूटकेस में रायगढ़ जिले के नेरल इलाके में एक नाले से बरामद की है. मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में सुशील कुमार सरनाइक की गुमशुदगी का मामला 14 दिसंबर को दर्ज किया गया था.स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक प्रमुख बैंक की ग्रांट रोड शाखा में काम करने वाले सरनाइक ने 12 दिसंबर को अपनी मां से बताया था कि वो कुछ दोस्तों और सहयोगियों से मिलने के लिए बाहर जा रहा है और 13 दिसंबर को लौट आएगा. लेकिन सोमवार को सरनाइक वापस लौटकर नहीं आया, तो उसकी मां ने उसकी तलाश शुरू की और उसके दोस्तों से भी संपर्क किया ।।
लेकिन सुशील के किसी भी दोस्त को उसके ठिकाने के बारे में कोई अंदाजा नहीं था और वह बैंक में भी नहीं आ रहा था. इसके बाद परेशान होकर सुशील की मां ने वर्ली पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद गुरुवार को वर्ली पुलिस को नेरल पुलिस स्टेशन से एक कॉल आई और उन्हें सूचित किया गया कि सुशील कुमार सरनाइक की हत्या कर दी गई है और उसके शरीर के टुकड़े दो सूटकेस में पाए गए हैं.