हरित पर्याय ने किया 21 महिला विभूतियों को सम्मानित
राष्ट्रीय पत्रिका हरित पर्याय द्वारा आज नारायणी सुषमा स्वराज राष्ट्रीय महिला सम्मान के दौरान देशभर की 21 उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कला संकाय विभाग के प्रेक्षागृह में किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, एमएलसी डॉ सरोजिनी अग्रवाल और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तृप्ता थापर वीर शहीद कैप्टन विजयंत थापर की माता, प्रो.शल्या राज कार्यकारी निदेशक सुभारती एवं राखी त्यागी सदस्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश रहीं। विशेष अतिथि के रूप में कुलपति मेजर जनरल थापियाल एवं अमरदीप पिंकी चिंन्योटी रहे।
समारोह में देश की 21 उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। ये सम्मान पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि है। जिन्होंने 2016 में डॉ मधु वत्स को नवरत्न सम्मान दिया था। इस दौरान कला संकाय के छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन विचित्रा कौशिक ने किया।
हरित पर्याय पत्रिका की छह साल की सफल यात्रा का विवरण सेवानिवृत डीवाईएसपी जी सी शर्मा ने दिया । अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजिका, पत्रिका की संपादक डॉ मधु वत्स पर्यावरणविद व प्रकाशक अश्वनी वत्स, प्रोफेसर पिंटू मिश्रा डीन कला संकाय एवं रंगमंच के संस्थापक ओम दत्त राजपूत ने किया। ओ डी राजपूत जी को विशेष सम्मान दिया गया। डॉ प्रभात राय सेवा निवृत्त आई ए एस एवं संरक्षक हरित पर्याय ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया ।
कार्यक्रम में जिन महिलाओं को सम्मानित किया उनमें प्रो चारु स्मिता , डी आर डी ओ निदेशकडॉ शिप्रा मिश्रा, डॉ हिमानी अग्रवाल, डॉ आभा भारत शाह, शर्मिला सिंह, डॉ शालिनी पांडेय, ममता नौगरैया, विनेश शर्मा, गुरुप्यारी सत्संगी,डॉ रत्ना गुप्ता,मनीषा पंकज,अनिता त्रिपाठी, रश्मि मिश्रा,डॉ अलका गुप्ता, डॉ भावना ग्रोवर, पत्रकार हिमा अग्रवाल, विचित्रा कौशिक,डॉ रीमा वार्ष्णेय, नूपुर अग्रवाल,गीता शर्मा आदि शामिल रही।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ