अनिरूद्ध सिंह एसपी देहात पद से हटाये गये, घूस की वीडियो से जोड़कर देखा जा रहा तबादला
थोड़े से अंतराल के बाद मेरठ के एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर बुलंदशहर से कमलेश बहादुर को मेरठ का नया एसपी देहात बनाया गया है। माना जा रहा है कि अभी हाल ही में बीस लाख रुपये की घूस मांगने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद अनिरूद्ध पर यह कार्यवाही की गई है। वीडियो हालांकि वाराणसी पोस्टिंग के दौरान करीब डेढ़ साल पुराना है। इस पर जांच बैठा दी गई है। उन्हें फिलहाल सीबीसीआईडी लखनऊ भेजा गया है।
इस तबादले के पीछे जो वीडियो बताया जा रहा है उसमें एक बच्ची से रेप के मामले से जुड़ा हुआ है। अनिरुद्ध सिंह इस वीडियो काल में बीस लाख रुपये की रिश्वत मांगते नजर आ रहे हैं। हालांकि डेढ़ साल बाद हुए इस वायरल वीडियो पर अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि वीडियो पुराना है, जिसमें वह जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे बलात्कार के एक आरोपी को फंसाने की कोशिश कर रहे थे। यह उन दिनों की बात है जब वह वाराणसी में बतौर एसीपी चेतगंज तैनात थे। यह वीडियो एक स्कूल संचालक के साथ बातचीत का है। उस वक्त वाराणसी में के नामी स्कूल में एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया था, इसमें आरोपी सफाईकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
वीडियो कॉल में जो नजर आ रहा है उसके मुताबिक काल करने वाला व्यक्ति बैठकर आईपीएस अनिरुद्ध कुमार से बात कर रहा है। आईपीएस कह रहे हैं कि इतना लेट मत कीजिए, आज कितना भेज रहे हैं। व्यक्ति ने कहा-10 लाख रुपये भेज रहा हूं। अधिक रुपये निकालने पर शक बढ़ जाता है। 10 लाख जब अकाउंट से निकलता है तो दिक्कत होती है। आईपीएस कहते हैं कि कम से कम 20 का इंतजाम करिए और शाम को भेजिए, बाकी का मैं तरीका बताता हूं। इस वीडियो की जांच वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को सौंपी गई है।